साप्ताहिक दैनिक समसामयिकी 🌷
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪✅✅ पीएम ने कानपुर में कौशल विकास परियोजनाओं की शुरुआत की ⤵⤵
🔹 प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2016 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में देश के पहले इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल्स की आधारशिला रखी ll
🔹 प्रधान मंत्री ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए कौशल प्रदर्शनी (skill exhibition) का भी उद्घाटन किया . पीएम मोदी ने युवाओं के लिए, प्रधानमंत्री कौशल केंद्र एवं ड्राइवर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट समेत कौशल विकास पहल सरणी (array) की भी शुरुआत की ll
✅✅ जस्टिस जे एस खेहर भारत के नए मुख्य न्यायाधीश नियुक्त ⤵⤵
🔹 राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मंजूरी के बाद जस्टिस जे एस खेहर को भारत का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. वे जस्टिस टीएस ठाकुर का स्थान लेंगे l
🔹 64 वर्षीय जस्टिस खेहर, मुख्य न्यायाधीश बनने वाले सिख
समुदाय के पहले व्यक्ति हैं. वे 4 जनवरी को शपथ लेंगे और 27
अगस्त 2017 तक लगभग सात महीनों का उनका कार्यकाल
होगा ll
✅✅ आरबीआई महात्मा गाँधी सीरीज में 50 रु के नए नोट जारी करेगा ⤵⤵
🔹 भारतीय रिज़र्व बैंक ने
19 दिसम्बर 2016 को बताया कि महात्मा गाँधी
सीरीज-2005 में, दोनों नंबर पैनल में इनसेट लेटर ‘L’, ‘R’ के साथ
आरबीआई के नए गवर्नर डॉ उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर के
साथ 50 रु के मूल्यवर्ग के नए नोट जारी किये जायेंगे और इसका
छपाई का वर्ष ‘2016’ होगा ll
🔹 ये बैंक नोट नंबर पैनलों में अंकों के आरोही आकार में और सील
मुद्रण के बिना होता है. नए बैंकनोट, इससे पूर्व महात्मा गाँधी
सीरीज-2005 के तहत जारी 50रु के नोट के समान ही होंगे ll
✅✅ ईपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 17 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर घटाकर 8.65% की ⤵⤵
🔹 कर्मचारी भविष्य
निधि संगठन (EPFO) ने अपने 4 करोड़ से अधिक ग्राहकों के
लिए, इस वित्तीय वर्ष में ईपीएफ जमाओं पर ब्याज कम करके
8.65% करने का निर्णय लिया है जो वित्तीय वर्ष 2015-16
में 8.8% थी. EPFO की सर्वोच्च निर्णयात्मक निकाय केंद्रीय
न्यासी बोर्ड (CBT) ने यह निर्णय किया ll
✅✅ भारत-नेपाल लोक शिल्प महोत्सव काठमांडू में शुरू ⤵⤵
🔹 दोनों देशों के बीच
सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए, पांच
दिवसीय भारत-नेपाल लोक शिल्प महोत्सव (INCF-2016) 19
दिसम्बर 2016 को काठमांडू के नेपाल में शुरू हुआ ll
🔹 INCF-2016 में भारत और नेपाल के लोक शिल्प पर केन्द्रित
70 से अधिक थीम आधारित पवेलियन प्रदर्शित किये जायेंगे.
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिल्पियों द्वारा सीधा
प्रदर्शन और डिजाईन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा ll
✅✅ केरल ब्लास्टर्स को 5-4 से हराकर 2016 हीरो इंडियन सुपर लीग एत्लेटिको डी कोलकाता ने जीता ⤵⤵
🔹 केरल ब्लास्टर्स को
हराकर एत्लेटिको डी कोलकाता (ATK) ने हीरो इंडियन सुपर
लीग (ISL) ख़िताब पर पुनः कब्ज़ा कर लिया है. केरल ब्लास्टर्स
5-4 से हारे l
🔹 इंडियन सुपर लीग के तीसरे सीजन का फाइनल कोच्चि में
जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में हुआ ll
✅✅ प्रियंका चोपड़ा असम की ब्रांड एम्बेसडर बनीं ⤵⤵
🔹 बीजेपी के नेतृत्व
वाली असम सरकार ने बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा
को राज्य पर्यटन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. वे
'Awesome Assam' की ब्रांड इकाई को बढ़ावा देंगी l
🔹 चोपड़ा 24 दिसम्बर को असम का दौरा करेंगी और एक
अंतर्राष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स मीट को संबोधित करेंगी ll
✅✅ एंडी मरे रिकॉर्ड तीसरी बार बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ दि ईयर बने ⤵⤵
🔹 अपना दूसरा विंबलडन
ख़िताब जीतने के बाद और पहला एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल
जीतने के बाद, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने
रिकॉर्ड तीसरी बार बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ़ दि
ईयर का पुरस्कार जीता है l
🔹 इससे पूर्व 2012 लन्दन ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद और
2015 में विंबलडन जीतने के बाद मरे ने यह पुरस्कार 2013 और
2015 में जीता है ll
📚 Current Affairs 📚
[6:56 AM, 12/21/2016] +91 94149 29097: 📚 Current Affairs 📚
दैनिक समसामयिकी सारांश : 20 दिसम्बर 2016
PART - 02
▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪▪
✅✅ माजुली द्वीप के संरक्षण और विकास के लिए केंद्र सरकार ने 207 करोड़ रुपये जारी किये : ⤵⤵
▪पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास राज्य मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह ने असम में ब्रम्हापुत्र नदी के साथ स्थित विश्व विरासत द्वीप माजुली के संरक्षण और विकास के लिए 207 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने की घोषणा की है।
दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप, माजुली द्वीप, 340 मील के क्षेत्र में है। लगभग 1 लाख 60 हजार लोग इस द्वीप पर रहते हैं और यह पूर्वोत्तर का प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह द्वीप नव-वैष्णव संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र भी है जिसकी शुरुआत श्रीमंत शंकरदेव ने की थी।
✅✅ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग पोस्को ई-बॉक्स के लिए पुरस्कार से सम्मानित : ⤵⤵
▪महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को पोस्को ई-बॉक्स के लिए स्काच सिल्वर और स्काच आर्डर ऑफ मैरिट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार पिछले सप्ताह नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अपर सचिव अजय कुमार ने एनसीपीसीआर की अध्यक्ष स्तुति कक्कड़ को प्रदान किया।
कार्यक्रम में टेक्नॉलोजी कंपनियों, सरकारी विभागों, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों और अनुसंधान संगठनों ने भाग लिया। एनसीपीसीआर को यह पुरस्कार बाल यौन शोषण की शिकायत पंजीकृत करने के लिए इलेक्ट्रानिक ड्राप बॉक्स पोस्को ई-बॉक्स विकसित करने में प्रौद्योगिकी के उपयोग करने हेतु प्रदान किया गया है।
✅✅ तेलंगाना को पिछड़े इलाकों के विकास के लिए केंद्र ने 450 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता जारी की : ⤵⤵
▪केन्द्रीय सरकार ने तेलंगाना के पिछड़े इलाकों के विकास को समर्थन करने की अपनी प्रतिबद्धता निभाते हुए वर्ष 2016-17 के लिए विशेष सहायता के रूप में और 450 करोड़ रुपये जारी किए हैं। आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 में प्रावधान है कि केंद्रीय सरकार अलग हुए नए राज्य के पिछड़े इलाकों के विकास के कार्यक्रमों को मदद करे।
इन कार्यक्रमों में भौतिक और सामाजिक संरचना के विकास भी शामिल हैं। इसके अनुसार केंन्द्रीय सरकार ने तेलंगाना के नौ पिछड़े जिलों के लिए वर्ष 2015-2016 के लिए 450 करोड़ रुपये जारी किए थे।
इस कोष से जिन जिलों में विकास कार्यक्रमों को मदद की गई उनमें अदिलाबाद, निजामाबाद, करीमनगर,वारांगल मेढक, महबूबनगर रंगारेड्डी, नालगोड्डा और खमम के नाम शामिल हैं। कुल मिलाकर अब तक केन्द्रीय सरकार ने राज्य को इस मद में 900 करोड़ रुपये जारी किए ll
✅✅ एनजीटी ने विमान से अपशिष्ट गिरने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया : ⤵⤵
▪लैंडिंग के दौरान विमानों से घरों पर गिरने वाले मानव अपशिष्ट पर रोक लगाने के मकसद से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने 20 दिसम्बर 2016 को महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर कहा कि जिस एयरलाइन के विमान का टॉयलेट टैंक हवा में खाली होगा, उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि एनजीटी के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश वसंत एन्क्लेव निवासी लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सतवंत सिंह दहिया की याचिका पर दिया।
दहिया का तर्क था कि एयरलाइनों पर कार्रवाई के अलावा भारी जुर्माना लगाया जाए क्योंकि एयरलाइनें ऐसा करके निवासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रही हैं साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का भी उल्लंघन कर रही हैं।
✅✅ गर्व 2 मोबाइल एप्प और नागरिकों को जोडऩे वाली खिड़की 'संवाद' शुरू : ⤵⤵
▪गांवों के विद्युतीकरण के बाद हर घर बिजली पहुँचाने के सपने को साकार करने के लिए ऊर्जा मंत्रालय ने 20 दिसम्बर 2016 को गर्व 2 मोबाइल एप्प लांच की। इससे पहले 2015 में देश के हर गांव को बिजली से जोड़ने के लिए गर्व एप्प लांच की गई थी।
इस तरह की डिजिटल पहल से सरकार रियल टाइम में विद्युतीकरण की प्रक्रिया पर पारदर्शी तरीके से नज़र रख सकती है। केद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश के हर घर में बिजली पहुंचे और हर बच्चा रोशनी के अभाव में पढ़ने से न चूक जाये, इसकी हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।
जीएसआरवी-दो में नागरिकों को जोडऩे वाली व्यवस्था 'संवाद' होगा जिसका मकसद उनकी भागीदारी को बढ़ाना है। वे अपनी राय और सुझाव देकर कार्यक्रम में अपना योगदान दे सकते हैं। उनके सुझाव सीधे एसएमएस और ईमेल के जरिये डिसकॉम के प्रबंध निदेशकों तथा अधीक्षण अभियंता के डैशबोर्ड पर जाएगा ll

Comments
Post a Comment