CURRENT AFFAIR 24 DEC 2016

 *राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस: 24 दिसम्बर* : 


▪️उपभोक्‍ताओं को जागरूक करने के लिए प्रत्‍येक वर्ष 24 दिसंबर के दिन राष्‍ट्रीय उपभोक्ता दिवस (National Consumer Day) के रूप में मनाया जाता है यह दिन 24 दिसंबर के दिन इस लिए मनाया जाता है क्‍योंकि इसी दिन राष्‍ट्रपति द्वारा वर्ष 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विधेयक पारित हुआ था। इस वर्ष का विषय "वैकल्पिक विवाद समाधान प्रक्रिया" है।
राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस भारत में पहली बार वर्ष 2000 में मनाया गया था इस दिवस को मनाने का उद्देश्‍य उपभोक्‍ताओं में जागरूता फैलाना है और उनके हितों की रक्षा एवं उन्‍हें विभिन्न प्रकार के शोषण से बचाना है।

✅✅ *शिवा केशवन ने एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक* : ⬇️⬇️

▪️पांच बार शीतकालीन ओलंपिक्स में हिस्सा ले चुके भारत के शिवा केशवन ने 23 दिसम्बर 2016 को जापान के नागोया में एशियन ल्यूज चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह शिवा का तीसरा स्वर्ण पदक है। इसके अलावा उन्होंने इसमें वर्ष 2005 से चार रजत पदक और दो कांस्य पदक भी जीते हैं।
इस प्रतियोगिता का रजत पदक मेजबान जापान के तनाका शेहोई और कांस्य पदक चीनी तायपे  के लिएन तेन एन ने जीता।

✅✅ *प्रधानमंत्री मोदी ने शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखी* : ⬇️⬇️

▪️अपने एकदिवसीय दौरे के तहत मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 दिसम्बर 2016 को मुंबई तट पर स्थित अरब सागर के एक द्वीप पर छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखी।
करीब 15 एकड़ के द्वीप पर प्रस्तावित स्मारक समंदर में किनारे से डेढ किलोमीटर अंदर होगा। इस स्मारक मे शिवाजी महाराज का जो पुतला होगा उसकी ऊंचाई घोड़े समेत 192 मीटर है। घोडे पर बैठे हुए छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले की उंचाई 114.4 मीटर है। ये स्मारक करीब 13 हेक्टेयर के चट्टान पर होगा। परियोजना की कुल लागत 3600 करोड़ रूपये है जिसमें से पहले चरण की लागत 2500 करोड़ रूपये होगी ll

✅✅ *रिजर्व बैंक ने देहरादून में खोला बैंकिंग लोकपाल ऑफिस* : ⬇️⬇️

▪️रिजर्व बैंक ने देहरादून में बैंकिंग लोकपाल कार्यालय खोला है। इस तरह अब देश में कुल बैंकिंग लोकपाल कार्यालयों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। बैंकिंग नेटवर्क में अच्छी खासी बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसा किया गया है। देहरादून ऑफिस कानपुर कार्यालय का बोझ कम करने में सहयोग करेगा।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ समय में बैंकिंग नेटवर्क में विस्तार और कानपुर ऑफिस पर भारी बोझ को देखते हुए देहरादून ऑफिस खोला गया है। उत्तर भारत में कानपुर और चंडीगढ़ के बाद यह तीसरा लोकपाल ऑफिस है।
देहरादून ऑफिस के कार्य क्षेत्र में उत्तराखंड के अलावा यूपी के सात जिले भी आएंगे। यूपी के इन सात जिलों के नाम सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा है। बैंकिंग लोकपाल कार्यालय में बैंकों के कामकाज के बारे में शिकायत की जाती है।

✅✅ *इजरायली बस्तियों की समाप्ति के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वोट किया* : ⬇️⬇️

▪️अमेरिका ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए सुरक्षा परिषद में इजरायल का साथ देने से इनकार कर दिया। ज्ञात हो कि फिलस्तीन के इलाके में इजरायली अवैध बस्तियों के निर्माण को लेकर सुरक्षा परिषद में वोटिंग करायी गयी थी। इस वोटिंग में अमेरिका ने इस प्रस्ताव के संबंध में वीटो इस्तेमाल नहीं करने का फैसला लिया।
मिस्र ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में फलस्तीन क्षेत्र में इजरायली अवैध बस्तियों को रोकने की मांग करने वाला प्रस्ताव पेश किया था। अमेरिका के  इस कदम को उसके निकटतम पश्चिम एशियाई सहयोगी को राजनयिक फटकार के तौर पर देखा जा रहा हैं ll

Comments