CURRENT GK 25 DEC 2016

✅✅ *गुड गवर्नेंस डे: 25 दिसम्बर* : ⤵️⤵️




▪️परे भारत में 25 दिसम्बर को भारत सरकार द्वारा सुशासन दिवस के रुप मनाने की घोषणा की गयी है। असल में 25 दिसम्बर, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस है जो उन्हें हमेशा के लिये आदर और सम्मान देने के लिये सुशासन दिवस के रुप में घोषित किया गया है।
भारत सरकार द्वारा यह घोषित किया गया है कि 25 दिसम्बर (सुशासन दिवस) को पूरे दिन काम किया जायेगा। पूर्व प्रधानमंत्री, अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस 2014 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर साल पूरे भारत में सुशासन दिवस के रुप में मनाये जाने की घोषणा की थी ll

✅✅ *भारतीय वायुसेना ने एंटी-एयरफील्ड हथियार का सफल परीक्षण किया* : ⤵️⤵️

▪️रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने स्वदेशी स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) का भारतीय वायुसेना के एयरक्राफ्ट से सफल परीक्षण किया है जो 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले दुश्मन के बंकर्स, रनवेज, एयरक्राफ्ट या अन्य किसी ठिकाने को तबाह करने में सक्षम है।
स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन पूरी तरह से स्वदेशी निर्मित है और इसका डिजाइन भी यहीं किया गया है। इसका वजन 120 किलोग्राम है और दुश्मन के रनवेज, बंकर्स, एयरक्राफ्ट हैंगर्स और अन्य सैन्य स्ट्रक्चर के विध्वंस के लिए ऐसे हथियार का इस्तेमाल किया जाता है।
यह 100 किलोमीटर के दायरे तक आनेवाली चीजों पर मार कर सकता है इसलिए यह वायुसेना के लिए जंग के दुर्गम और ऊंचाई वाले इलाकों में भी निशानों को ध्वस्त करने का काफी अचूक और सुरक्षित हथियार है।

✅✅ *फीफा रैंकिंग में भारतीय टीम 135वें स्थान पर* : ⤵️⤵️

▪️भारतीय फुटबाल टीम दो पायदान चढ़कर फीफा विश्व रैंकिंग में 135वें स्थान पर पहुंच गई है जो पिछले छह वर्षों में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है। यह भारत की वर्ष के आखिर में छह वर्षों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।
इससे पहले वह 2009 में 134वें स्थान पर रहा था। राष्ट्रीय कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने इसका श्रेय खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ को दिया।

✅✅ *60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप की 50 मीटर महिला टीम राइफल प्रोन स्पर्धा में महाराष्ट्र ने खिताब जीता* : ⤵️⤵️

▪️अनुभवी महिला राइफल निशानेबाज और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कुहेली गांगुली ने 60वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में महिला 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। सीआईएसएफ का प्रतिनिधित्व कर रही कुहेली ने 626.5 अंक के साथ राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। महाराष्ट्र की तेजस्विनी सावंत ने 625 अंक के साथ रजत जबकि गुजरात की लज्जा गोस्वामी ने 618.3 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
टीम स्पर्धा में तेजस्विनी (625), दीपाली अविनाश देशपांडे (614.3) और श्वेता देवादी (609.5) की महाराष्ट्र की तिकड़ी ने 1848 . 8 अंक के साथ महिला 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा का खिताब जीता। रेलवे की टीम को रजत जबकि बीएसएफ की टीम को कांस्य पदक मिला। जूनियर महिला 50 मीटर राइफल प्रोन में चंडीगढ़ की शिरिन गोदारा ने 615.2 अंक के साथ राष्ट्रीय खिताब जीता।

✅✅ *नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण में नवाचार पर क्षेत्रीय सम्मेलन जयपुर में संपन्न हुआ* : ⤵️⤵️

▪️नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण में नवाचार पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन 21 दिसम्बर 2016 को जयपुर में शुरू हुआ था।
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी), कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत और पेंशन राजस्थान सरकार के साथ सहयोग से यह सम्मेलन आयोजित कर रहा था ll

Comments