SHORT GK PART (TRICKS)
Story Explanation:
NEHRU
GUZAR - Gulzarilal Nanda
DESH - Morarji Desai
VCP :
V-Vishwanath Pratap Sing
C - Chandra Shekhar
P - P.V.Narasimha Rao
AHINsa:
A - Atal Behari Vajpayee
H - H.D.Deve Gowda
IN - Inder Kumar Gujral
AAM :
M - Dr. Manmohan Singh
M - Modi Ji (Narendra Modi)
ग्रीन हाउस गैसों को याद रखने की ट्रिक
मित्रो आज तुम्हे बताया जा रहा है की कैसे याद रखा जाये की ग्रीन हाउस गैसों के क्या क्या नाम है। एक वाक्य याद रखो और आपको सारी गैसों के नाम याद रहेंगे।
ट्रिक वाक्य (Trick Sentence ):
"मीना का जलवा ओर ग्रीन हाउस गैसेस "
विश्लेषण :
मी-----यानि मीथेन
ना-----यानी नाइट्रोस ऑक्साइड
का----यानि कार्बन डाई ऑक्साइड
जलवा------यानि जल वाष्प
ओ--------यानि ओजोन
इस तरह आपको पांचो ग्रीन हाउस के तत्व याद हो जायेंगे।
मध्य प्रदेश से सटे हुए राज्य
दोस्तो आज जानते हैं कि मध्य प्रदेश से कितने राज्य सटे हुए हैं या ये कहिए की मध्य प्रदेश के कितने पडोसी राज्य है? इसके लिए में एक सिंपल ट्रिक बता देता हूँ जिससे आपको तुरंत ये राज्यों के नाम याद हो जायेगा।
ट्रिक (Trick) -" गुम छउरा "
गु - गुजरात
म - महाराष्ट्र
छ - छतीसगढ.
उ - उत्तर प्रदेश
पाकिस्तान से सटे भारत के राज्य
दोस्तो आज में आपको बताऊंगा एक ऐसी ट्रिक जिसमें सिर्फ एक शब्द को याद रखने से आप पाकिस्तान से सटे हुए भारत के सारे राज्यों के नाम याद रख सकते हैं
ट्रिक (Trick ) शब्द (Word ): “पंगुराज”
पं – पंजाब
गु – गुजरात
रा – राजस्थान
ज – जम्मुकश्मीर
इस तरह आप सिर्फ इस शब्द को याद रखो और चारों राज्यों के नाम याद रख सकते हैं।
: विज्ञान के महत्वपूर्ण तथ्य कविता के रूप में
Genral Knowledge से संबंधित जटिल तथ्य जिन्हें आप आसानी से याद नही रख पाते, उन तथ्यों को बहुत ही आसान व रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया है !! इसके माध्यम से आप बहुत ही कम समय मे सामान्य ज्ञान को याद कर पायेगें !! -
जय न्यूटन विज्ञान के आगर, गति खोजत ते भरि गये सागर ।
ग्राहम् बेल फोन के दाता, जनसंचार के भाग्य विधाता ।
बल्ब प्रकाश खोज करि लीन्हा, मित्र एडीशन परम प्रवीना ।
बायल और चाल्स ने जाना, ताप दाब सम्बन्ध पुराना ।
नाभिक खोजि परम गतिशीला, रदरफोर्ड हैं अतिगुणशीला ।
खोज करत जब थके टामसन, तबहिं भये इलेक्ट्रान के दर्शन ।
जबहिं देखि न्यट्रोन को पाए, जेम्स चैडविक अति हरषाये ।
भेद रेडियम करत बखाना, मैडम क्यूरी परम सुजाना ।
बने कार्बनिक दैव शक्ति से, बर्जीलियस के शुद्ध कथन से ।
बनी यूरिया जब वोहलर से, सभी कार्बनिक जन्म यहीं से ।
जान डाल्टन के गूँजे स्वर, आशिंक दाब के योग बराबर ।
जय जय जय द्विचक्रवाहिनी, मैकमिलन की भुजा दाहिनी ।
सिलने हेतु शक्ति के दाता, एलियास हैं भाग्यविधाता ।
सत्य कहूँ यह सुन्दर वचना, ल्यूवेन हुक की है यह रचना ।
कोटि सहस्र गुना सब दीखे, सूक्ष्म बाल भी दण्ड सरीखे ।
देखहिं देखि कार्क के अन्दर, खोज कोशिका है अति सुन्दर ।
काया की जिससे भयी रचना, राबर्ट हुक का था यह सपना ।
टेलिस्कोप का नाम है प्यारा, मुट्ठी में ब्रम्हाण्ड है सारा ।
गैलिलियो ने ऐसा जाना, अविष्कार परम पुराना ।
विद्युत है चुम्बक की दाता, सुंदर कथन मनहिं हर्षाता ।
पर चुम्बक से विद्युत आई, ओर्स्टेड की कठिन कमाई ।
ओम नियम की कथा सुहाती, धारा विभव है समानुपाती ।
एहि सन् उद्गगम करै विरोधा, लेन्ज नियम अति परम प्रबोधा ।
चुम्बक विद्युत दे

Comments
Post a Comment