एसएससी अभ्यर्थियों के लिए आयी बड़ी खबर!
अजित कुमार पटना: कर्मचारी चयन आयोग कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल टियर-2 (सीजीएल) का परीक्षा पुनः लेगा विदित हो कि तकनिकी कारणों से इस परीक्षा में कुछ केन्द्रों पर परीक्षा बाधित हो गई थी जिसे फिर से करवाने का निर्णय लिया गया है. इस तकनिकी कारणों से प्रभावित परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने का तिथि तय कर दिया है इसका आयोजन 12-13 जनवरी को किया जाएगा.
30 नंबर से 2 दिसंबर तक देश के 57 शहर में यह परीक्षा 356 केंद्र पर आयोजित किया गया था जिसमे मात्र 333 केन्द्रों पर ही परीक्षा का आयोजन हो पाया था जबकि बाकि केन्द्रों पर तकनिकी कारणों के वजह से यह परीक्षा रद्द हो गयी थी इस दौरान कुछ शरारती तत्त्वों ने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा को बाधित करने के लिए अभ्यर्थियों को बहकाने का काम किया था.
इस बात को भी कर्मचारी चयन आयोग ने गंभीरता से लिया है जिसके लिए सारे केन्द्रों का फुटेज देख कर कार्यवाई करने के मुड में है. परिक्षर्तियों के द्वारा प्राप्त हुए शिकायतों के बाद यह परीक्षा वंचितों के लिए करवाने का फैसला लिया है. इस परीक्षा में कुल 1,49,330 अभ्यर्थियों में से 1,20,933 शामिल हुए थे यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में हुआ था.
Comments
Post a Comment