SSC REASONING QUESTION QQ

 SSC REASONING QUESTION 



  TYPE-1 - दर्पण क्रम- इस प्रकार की श्रेणी में शब्दों का क्रम इस प्रकार होता है जैसे शृन्खला के बीच में दर्पण रख दिया गया हो

उदाहरण -    abccdg-gdccba ये सम्पूर्ण क्रम है इसी क्रम से प्रश्न पूछा जा सकता है

आधारित प्रश्न - इस प्रकार बनेगा -  ab_cd_ gd_cb_

TYPE-2- पुनरावृत्ति क्रम - इस प्रकार के क्रम में  किसी एक शब्द की पुनरावृत्ति होती है यानि कोई एक शब्द दो बार आता है

उदाहरण-    accb aacb acbb या ये बिना निश्चित क्रम के भी हो सकता है

जैसे - acbb baac ccba

आधारित प्रश्न -  _ccba_cb_cb_

TYPE-3- बढता क्रम - इस प्रकार के क्रम में शब्द संख्या लगातार बढती है

उदाहरण -  aa bbb cccc ddddd

आधारित प्रश्न - aab_bc_c_dd_dd


TYPE-4- परिवर्तित क्रम-  इस प्रकार के क्रम में शब्दों का क्रम बदल बद्ल कर श्रंखला बनायी जाती है

उदाहरण -  abc bca cab cba

आधारित प्रश्न-  _bc_caca_c_a

TYPE-5- दोहराव क्रम-  इस प्रकार के क्रम में शब्दों का एक पूरा क्रम दोहराया जाता है

उदाहरण -   abcd abcd abcd abcd

आधारित प्रश्न-  ab_da_cd_bcdabc_
  सबसे पहले देखिये एक उदाहरण-

BADC : XWZY :: QPSR: ?

इसे हल कीजियेगा पर पूरी पोस्ट पढने के बाद

* ये लेख पढते हुए सब कुछ Imagine करते जायें इससे आपको कुछ भी याद रखना नहीं पडेगा

A कौन से नम्बर पर आता है-  वैसे ये बताने की जरूरत नहीं है पर फिर भी याद रखने के लिये आप याद कीजिये A-One की cycle या कोई भी चीज जो बहुत अच्छी होती है उसे अक्सर ही A-One कह दिया जाता है

B कौन से नम्बर पर आता है-  ज़रा गौर कीजिये कि Bi का अर्थ भी 2 होता है, जैसे Bicycle, और Bike दोनों में दो पहिये होते हैं इसीलिये इनका नाम Bi से शुरु होता है

C कौन से नम्बर पर आता है- C की ध्वनि पर ध्यान दीजिये , और एक बार मन में बोलिये , "C is Three" आपको हमेशा याद रहेगा कि C कौन से स्थान पर आता है

D कौन से नम्बर पर आता है- माचिस की तीलियों से जरा D लिखने का प्रयास कीजिये, देखिये कितनी माचिस की तीलियॉ प्रयुक्त हुईं, 4 ना ? अब आपको याद रहेगा, और Door में भी 4 ही Alphabets हैं ये भी गौर कीजिये

E कौन से नम्बर पर आता है- इसी प्रकार जब आप E लिखने का प्रयास करेंगे तो आपको 5 माचिस की तीलियों की आवश्यकता होगी, और आप इसे EJOTY से भी याद रख सकते हैं
E J O T Y
5 10 15 20 25

F कौन से नम्बर पर आता है- नीचे दी गयी दोनो Images को ध्यान से देखिये यहॉं F को Flip करके 6 बनाया गया है, उम्मीद है आप कभी नहीं भूलेंगे F का स्थान कौन सा है


G कौन से नम्बर पर आता है- यदि आप हिंदी के 7 की आकृति को देखें तो आप पायेंगे कि वो कुछ कुछ G से मिलती जुलती है, अगर आप G की आकृति में थोडा फेर बदल कर दें तो हिंदी का सात बन जायेगा

H कौन से नम्बर पर आता है- अब H की बारी आती है, हमें उम्मीद है आप ये चित्र देखने के बाद अच्छे से समझ जायेंगे, कि हम क्या कहना चाहते हैं

I कौन से नम्बर पर आता है- जरा इस 9 को देखिये ऐसा नहीं लगता जैसे I को मोडकर बनाया हो, और कई बार तो हम भी ऐसे ही I लिखा करते हैं


J कौन से नम्बर पर आता है- J की आकृति बिल्कुल हॉकी स्टिक जैसी होती है यदि हॉकी स्टिक को 1 समझें और यदि इसके पास में एक बाल भी रख दी जाये जो शून्य को प्रदर्शित करे तो ये पूरा 10 हो जायेगा है न?
  K कौन से नम्बर पर आता है- इस K को देखिये ये 11 है जिसमें से एक को थोड़ा टेढ़ा तथा एक को थोड़ा तोड़ कर लिखा गया है आपको समझ आ गया होगा कैसे याद रखना है K  को

L कौन से नम्बर पर आता है- पहले तो L की ध्वनि पर ध्यान दीजिये अब ये बोलिए ""L is Twelve" और अब इस आकृति को देखिये, इस आकृति में आप नीचे का हिस्सा देखें तो आपको L दिखाई देगा और यदि पूरा देखेंगे तो २ दिखाई देगा , और आप आसानी से याद रख पाएंगे कि L , 12 वें स्थान पर आता है

M कौन से नम्बर पर आता है- आप नीचे दिये गये चित्रों को ध्यान से देखिये, यहॉं M को Flip करके 13 बनाया गया है, ध्यान रखियेगा फिर आप नहीं भूलेंगे


Nकौन से नम्बर पर आता है- ध्यान दीजिये यहॉं N से 14 बनाया गया है, अब आपको याद रहेगा कि N, 14 नम्बर पर आता है,



O कौन से नम्बर पर आता है- EJOTY याद है ना ? O, 15 नम्बर पर आता है, आप N के बाद आने वाला है ऐसे भी याद रख सकते हैं, और N तो 14 है तो O 15 हो जायेगा

P कौन से नम्बर पर आता है- इन दोनों Images को देखिये पहली Image में तो जाहिर है P है और दूसरी Image  में P को पलटकर उसे 16 बनाया गया है, ऐसे आप याद रख सकते हैं कि P कौन से स्थान पर आता हैं


Q कौन से नम्बर पर आता है- Q की नीचे दी गयी IMAGE को देखिये आपको 7 की आकृति दिखाई देगी, और आपको याद हो जायेगा कि Q ,17 पर आता है

R कौन से नम्बर पर आता है-  डिजिटल R को देखिये, यदि थोडा सा बदलाव कर दें तो ये इसी से 8

बन जाता है और ऐसे हम याद रख सकते हैं कि R,  18 नम्बर पर आता है
 S कौन से नम्बर पर आता है-   यहॉं देखिये S से 19 बनाया गया है, याद कर लीजिये S , 19 पर आता है



T कौन से नम्बर पर आता है- आपको क्रिकेट का T-20 तो याद ही होगा, आप ऐसे आसानी से याद रख सकते हैं कि T कौन से नम्बर पर आता है

U कौन से नम्बर पर आता है- वैसे आपको पता है कि U , T के बाद आता है तो उसका स्थान 21 हुआ, और भी अच्छी तरह याद करने के लिये नीचे दी गयी Images को ध्यान से देखिये, जहॉं U को Flip करके 2 बनाया गया है और उसके आगे एक रखकर 21, याद रखियेगा U से 21 कैसे बनाया गया है, आपको हमेशा याद रहेगा






V कौन से नम्बर पर आता है- V की आकृति को यदि आप अपनी उंगलियों से बनायें तो आपको 2 उंगलियों का उपयोग करना पडेगा, यही इशारा है कि V कौन से नम्बर पर आता है, आप याद रख सकते हैं कि V ,22 पर आता है


W कौन से नम्बर पर आता है-  W को यदि Rotate करें तो 3 जैसी आकृति बनती है, और ऐसे आप याद रख सकते हैं कि W कौन से नम्बर पर आता है


Xकौन से नम्बर पर आता है- X बनाने के लिये 2 Sticks का प्रयोग होता है जो 4 दिशाओं में जाती हैं, जिससे बनता है 24 और आप बडी आसानी से याद रख सकते हैं



Y कौन से नम्बर पर आता है- आपने हिंदी गिनती का पांच(5) तो देखा ही होगा जो लगभग Y की तरह ही लिखा जाता है, नीचे आकृति में देखिये Y भी है और ५ भी, और आपको याद भी हो जायेगा कि Y , 25 पर आता है

Z कौन से नम्बर पर आता है- Z अंग्रेजी वर्णमाला का अंतिम Alphabet है और आपको तो पता ही है कि अंग्रेजी वर्णमाला में 26 अक्षर होते हैं, तो Z ,26 पर आता है


Comments