UP पुलिस में बड़ी संख्‍या में वैकेंसी, 20 हजार होगी सैलरी

UP पुलिस में बड़ी संख्‍या में वैकेंसी, 20 हजार होगी सैलरी

 

उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने 1,478 पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह नोटिफिकेशन उत्‍तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड यानी UPPRPB ने जारी किया है. जानिए डिटेल्‍स...
वैकेंसी डिटेल्‍स
कुल पद:
 1,478

पद का नाम
फायरमैन
श्रेणी के अनुसार पद
जनरल: 739
ओबीसी: 399
एससी: 310
एसटी: 30
 योग्‍यता

मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना चाहिए.
आयु
22 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. रिजर्व केटेगरी को नियमों के अनुसार ही छूट मिलेगी.

कैसे एप्‍लाई करें
ऑफिशियल वेबसाइट www.uppbpb.gov.in पर जाएं.
फॉरमेट में डिटेल्‍स भरें.
सब्मिट करें और भविष्‍य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
महत्‍वपूर्ण तिथि- 30 जनवरी 2017 से पहले एप्‍लाई करें.

Comments