झारखंड: 17,572 TGT पदों पर निकली वैकेंसी

झारखंड: 17,572 TGT पदों पर निकली वैकेंसी

 

झारखंड स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन ने कम्‍बाइंड ग्रेजुएट टीचर कंपटीटिव एग्‍जाम 2016 यानी CGTTCE-2016 में टीजीटी पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे हैं. 6 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
कुल पद

17,572

शैक्षिक योग्‍यता
 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री हो.
उम्र
पुरुषों की आयु 40 साल से अधिक ना हो.
महिलाओं की आयु सीमा 42 साल है.
रिजर्व कैटेगरी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

कैसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.jssc.in पर जाएं.
लिंक पर क्लिक करें और आवश्‍यक डिटेल्‍स भरें.
सब्मिट करें और प्रिंटआउट लेकर रखें.
 


हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को LIKE  करे 

↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓↓

फेसबुक पेज 


WWW.RDSEDUCATION.COM

Comments