नए साल पर नौकरी की बहार, वन विभाग में निकली 2000 वकेंसी...
इसके साथ ही प्रदेश ने अपनी फॉरेस्ट गार्ड नियमावली तैयार कर ली है। इसमें विज्ञान से इंटर पास करने वाले छात्र-छात्रों को नौकरी का अवसर प्राप्त होगा।
उत्तराखंड में अभी तक यूपी की नियमावली के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां की जा रही थीं। फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियों में 30-40 साल पुराने नियमों का पालन किया जा रहा था। शैक्षणिक योग्यता भी कम रही है।
राज्य बनने के 16 साल के बाद वन विभाग की अपनी फॉरेस्ट गार्ड नियमावली बन गई है। इस साल इसी नियमावली के मुताबिक भर्ती की जाएगी। इस साल फॉरेस्ट गार्ड के एक हजार पदों पर भर्ती की जानी है। इसका मांग पत्र भी भेजा गया है।
इसके अलावा विभाग ने मानचित्रकार, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत अन्य संवर्गों के लिए भी शासन को अधियाचन भेज दिया है। शासन के हरी झंडी देने के बाद भर्तियों का क्रम शुरू हो जाएगा।
फॉरेस्ट गार्ड में अब शैक्षणिक योग्यता साइंस के साथ इंटर पास को भी भर्ती किया जाएगा। प्रमुख वन संरक्षक (कार्मिक) मोनीष मल्लिक ने बताया कि 90 प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे और 10 फीसदी प्रमोशन से। अगर प्रमोशन पाने वाले लोग शैक्षणिक अर्हता पूरी नहीं करते हैं तो इन पर भी सीधी भर्ती की जाएगी।
Comments
Post a Comment