सेना और इन सरकारी विभागों में निकली 5 हजार वैकेंसी, ऐसे करें Apply




सेना और इन सरकारी विभागों में निकली 5 हजार वैकेंसी, ऐसे करें Apply



करियर डेस्क। भारतीय सेना सहित अन्य सरकारी विभागों में 5 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। 10वीं पास स्टूडेंट्स भी कई पदों पर अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो अपनी एलिजिबिलिटी के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं।  
कहां : भारतीय सेना

पोस्ट : क्लर्क, असिस्टेंट आदि के 115 पद

एज लिमिट : 18 से 25 साल

एलिजिबिलिटी : 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा व ग्रैजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं।

सैलरी : 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1900- 2800/-
सिलेक्शन प्रोसेस : चयन रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। 
अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 14 जनवरी 
कैसे करें अप्लाई : भारतीय सेना की वेबसाइट www.indianarmy.nic.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।


Comments