मिलेगी 69000 सैलरी, 10वीं पास के लिए डाक विभाग में निकली है जॉब्स
नई दिल्ली : डाक विभाग (Department of Posts) द्वारा पोस्टमैन, मेल गार्ड के 594 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.keralapost.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाए जा सकते हैं।पद विवरणपोस्टमैन- 583 पदमेल गार्ड- 11 पदकुल पद594आयु सीमा18 से 27 वर्षशैक्षणिक योग्यता10वींअधिकारिक वेबसाइटwww.keralapost.gov.inवेतन21700- 69100/आवेदन फीसFor All Candidates- 100/-परीक्षा फीसFor General/ OBC Candidates- 400/-For PH/ ST/ SC Candidates- निशुल्कचयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।महत्त्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 16 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 14 फरवरी 2017परीक्षा तिथि- 9 अप्रैल 2017कैसे आवेदन करेंडाक विभाग में उक्त पदों पर उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 14 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.keralapost.gov.in पर जाएं।
Comments
Post a Comment