दसवीं पास के लिए बैंक में नौकरियां
बैंक ऑफ बड़ौदा राजस्थान के लिए 143 फुल टाइम स्वीपर-कम-प्यून भर्ती करेगा. इन पदों को राज्य के 30 जिलों में बैंक के कार्यालयों के लिए भरा जाएगा. बैंक के जयपुर जोन के जोनल ऑफिस ने पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
रिक्तियों का वर्गवार विवरण
अनारक्षित, पद : 72
ओबीसी, पद : 19
एससी, पद : 35
एसटी, पद : 17
ओबीसी, पद : 19
एससी, पद : 35
एसटी, पद : 17
योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से दसवीं की परीक्षा में पास हो. स्थानीय भाषा को पढ़ने और लिखने की योग्यता हो.
आयु सीमा : 13 दिसंबर 2016 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष.
वेतनमान : 9560 से 18,545 रुपये. साथ में कई भत्ते भी मिलेंगे.
चयन : सौ अंकों की ऑनलाइन परीक्षा के जरिए चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क : 400 रुपये. दिव्यांगों, पूर्व सैनिकों, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये. इसका भुगतान ऑनलाइन (डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट र्बैंंकग) या चालान से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में करना होगा.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख : 13 दिसंबर 2016
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह info@palpalindia.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Comments
Post a Comment