आज से भरे जाएंगे यूपीएसईई के फॉर्म

आज से भरे जाएंगे यूपीएसईई के फॉर्म

 
जागरण संवाददाता, नोएडा : इंजीनियरिंग व प्रबंधन कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली उत्तरप्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (यूपीएसईई-2017)के सोमवार से फॉर्म भरे जाएंगे। इस बार डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ओर से राज्य प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए 16, 22 और 23 अप्रैल की तिथि प्रस्तावित है।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सोमवार को प्रवेश परीक्षा के फॉर्म जारी कर दिए जाएंगे। इसके नतीजे मई में घोषित होंगे। विश्वविद्यालय की ओर से वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित सभी जानकारिया विस्तृत रूप से उपलब्ध कराई जाएंगी। परीक्षा में नकल रोकने के लिए इस बार सख्त इंतजाम रहेंगे। प्रवेश परीक्षा की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी भी होगी। परीक्षा में परीक्षार्थियों को किस तरह के कपड़े नहीं पहन कर आने हैं, इसकी जानकारी भी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराएगा।
-----------
आवेदन के लिए आधार कार्ड जरूरी :
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यूपीएसईई की परीक्षा में आवेदन करने के लिए इस बार आधार कार्ड होना अनिवार्य किया गया है। परीक्षार्थियों के पास यदि आधार कार्ड नहीं होगा वे यूपीएसईई में आवेदन नहीं कर सकेंगे। फार्म पर आधार नंबर अनिवार्य रूप से भरना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Comments