मुख्य घोषणाए मोदी जी द्वारा-
2- गांव मे गरीब आवास योजना मे 33% और ज्यादा घर बनाए जाऐंगे
3- किसानों का 60 दिन का कर्ज सरकार द्वारा वहन किया जाएगा
4- घर की मरम्मत पर 2 लाख पर 3% की ब्याज की छूट मिलेगी
5- छोटे व्यापारियों की क्रेडिट गारंटी 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ की जाएगी
6- 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड को रुपे कार्ड मे बदला जाएगा
7- गरभवती महिलाओं को 6 हजार की आर्थिक मदद
8- वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 लाख की रकम पर 8% ब्याज दिया जाएगा
9- यह रकम 10 साल के लिए जमा की जाए
10- लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ हो इस पर बहस होगी।
यह सभी स्कीम देश के सभी जिलों मे एकसाथ लागू होगी।

Comments
Post a Comment