*Current Affairs*
1. भारत, टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय मुकुल को उनकी पुस्तक गीता प्रेस एंड द मेकिंग ऑफ हिंदू इंडिया के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ??
*Ans. शक्ति भट्ट पुरस्कार*
2. किन्होंने कतर लेडीज ओपन का खिताब जीता है ??
*Ans. अदिति अशोक*
3. 26 से 28 नवंबर 2016 तक आयुष आरोग्य मेला किस प्रदेश में आयोजित हुआ ??
*Ans. हिमांचल प्रदेश*
4. अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने किन्हें 20 दिसम्बर 2016 को 'लेजेंड्स अवार्ड' से सम्मानित करने का निर्णय लिया है ??
*Ans. मैरी कॉम*
5. हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक कौनसा देश शंघाई सहयोग संगठन ऊर्जा क्लब 2017 की अध्यक्षता करेगा ??
*Ans. तुर्की*
6. किस टेलिकॉम कंपनी ने हाल ही में, भारत का पहला पेमेंट बैंक लांच किया है ??
*Ans. एयरटेल*

Comments
Post a Comment