CURRENT GK PART रियो ओलम्पिक्स


 रियो ओलम्पिक्स 



*प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये विशेष रियो ओलिंपिक 2016 सामान्य ज्ञान*

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
ब्राजील की मेजबानी मे रियो डि जेनेरो में ओलंपिक खेलों का आयोजन

पदक विजेता 2016

भारत ने रियो में संपन्न हुए ओलिंपिक खेलों में एक
रजत और एक कांस्य पदक के साथ कुल दो पदक जीते

 *साक्षी मलिक*
महिला कुश्ती स्पर्धा में
कांस्य पदक ( मूल रूप से रोहतक हरियाणा की
निवासी हैं )

*पीवी सिंधु*
बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल (मूल रूप से हैदराबाद आंध्र प्रदेश की निवासी हैं )


*रियो पैरालिंपिक ओलिंपिक पदक विजेता 2016*

भारत ने रियो में संपन्न हुए पैरालिंपिक खेलों में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से कुल चार पदक जीते

 *मरियप्पन थंगावेलु*
हाई जंप स्पर्धा में गोल्ड मेडल (मूल रूप से सेलम तमिलनाडु के निवासी हैं )

*वरूण सिंह भाटी*
हाई जंप स्पर्धा में कांस्य
पदक (मूल रूप से नोएडा उत्तर प्रदेश के निवासी
हैं)

*देवेंद्र झझारिया*
भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड
मेडल (मूल रूप से चूरु राजस्थान के निवासी हैं )

*दीपा मलिक*
शॉटपुट एफ-53 स्पर्धा में रजत पदक (मूल रूप से सोनीपत हरियाणा की निवासी हैं )




*रियो ओलिंपिक 2016 से जूड़ी कुछ खास बातें*

👉🏼दीपा मलिक शॉटपुट एफ-53 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर पैरालिंपिक में कोई पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई।

👉🏼दवेंद्र झझारिया ने 63.97 मीटर भाला फेंक कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।

👉🏼मरियप्पन थंगावेलु पैरालिंपिक में हाई जंप में
गोल्ड जीतने वाले थंगावेलु भारत के पहले एथलीट हैं।

👉🏼जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने रियो ओलिंपिक जिम्नास्टिक के फाइनल में अपने प्रदर्शन से न केवल खिलाड़ियों और फैन्स, बल्कि फिल्मी सितारों को भी अपना दीवाना बना लिया है, गौरतलब है कि दीपा ओलिंपिक में मामूली अंतर से मेडल जीतने से रह गईं थीं

👉🏼पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग मामले


में रियो ओलिंपिक के सबसे विवादित खिलाडी

👉🏼योगेश्वर दत्त का मेडल सिल्वर में हुआ तब्दील, 2012 लंदन ओलिंपिक में जीता था कांस्य

👉🏼हरियाणवी 22 खिलाड़ीयो ने रियो ओलिंपिक 2016 में हिस्सा लिया था

👉🏼डिस्कस थ्रो में सोनीपत से सीमा अंतिल मैदान
में उतरी थी.

👉🏼कथल के मुक्केबाज मनोज कुमार 64 किलोग्राम वर्ग में

👉🏼भिवानी के मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव 75
किलोग्राम वर्ग में

👉🏼भारतीय पुरुष हॉकी टीम में सिरसा से सरदार
सिंह और करनाल से सुरेंद्र सिंह अपनी टीम को पदक जिताने के लिए मैदान पर उतरे थे

👉🏼भारतीय महिला हॉकी टीम में इस बार हरियाणा की 6 छोरियों को जगह मिली है

👉🏼पहलवानों की बात करें तो इस बार ओलंपिक में
हरियाणा के 6 पहलवान शामिल हुए

Comments