*17 जनवरी 2017, मंगलवार*
🇮🇳🇮🇳 *केंद्र, राज्य जीएसटी पर आम सहमति पर पहुंचे एक जुलाई से होगा क्रियान्वित* : ⬇️⬇️
▪️वस्तु एवं सेवाकर जीएसटी लागू करने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई। जीएसटी के प्रशासन को लेकर गतिरोध समाप्त हो गया। केंद्र अधिकतर छोटे करदाताओं पर नियंत्रण का जिम्मा राज्यों को देने पर सहमत हो गया लेकिन जीएसटी को अब एक जुलाई से लागू किया जाएगा। इससे पहले, जीएसटी को एक अप्रैल से लागू किए जाने की योजना थी।
जीएसटी के तहत करदाताओं का विभाजन दोनों के बीच क्षैतिज रूप से किया जाएगा। डेढ़ करोड़ से कम सालाना कारोबार वाले 90 प्रतिशत करदाता का जिम्मा राज्यों के पास होगा और शेष 10 प्रतिशत केंद्र के दायरे में आएंगे ll
🇮🇳🇮🇳 *विश्व बैंक के साथ नागालैंड स्वास्थ्य परियोजना हेतु 48 मिलियन डॉलर के वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर* : ⬇️⬇️
▪️भारत ने नागालैंड की स्वास्थ्य परियोजना के लिए, 48 मिलियन डॉलर के लिए विश्व बैंक के साथ एक वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस स्वास्थ्य परियोजना से, उच्च स्तरीय सुविधाओं में सुधार के साथ ही सिस्टम में निवेश से लगभग 6 लाख लोग सीधे लाभान्वित होंगे। चिन्हित स्थानों पर समुदाय, इस परियोजना की गतिविधियों से समुदायिक स्वास्थ्य सुविधा स्तर पर लाभान्वित होंगे।
🇮🇳🇮🇳 *चुनाव आयोग ने अखिलेश यादव को सपा का चुनाव चिन्ह 'साइकिल' सौंपा* : ⬇️⬇️
▪️समाजवादी पार्टी में मुलायम और अखिलेश के बीच जारी जंग के मध्य चुनाव आयोग ने 16 जनवरी 2017 को पार्टी के चुनाव चिह्न 'साइकिल' अखिलेश के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी को देने का फैसला सुनाया।
चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश पर मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी के अलावा दो अन्य चुनाव आयुक्तों के भी हस्ताक्षर हैं। आयोग ने अपने आदेश में कहा, 'आयोग ने दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार के बाद यह पाया कि अखिलेश खेमा ही असली समाजवादी पार्टी है और वह ही पार्टी के नाम तथा चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश 1968 के मुताबिक साइकिल चुनाव चिह्न के इस्तेमाल के हकदार हैं।‘
🇮🇳🇮🇳 *प्रदूषण से निपटने की योजना पर अमल की जिम्मेदारी ईपीसीए को दी गयी* : ⬇️⬇️
▪️कद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से निपटने की तैयारी तेज कर दी है। प्रदूषण से निजात के लिए बनाए गए ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान यानी प्रदूषण के स्तर के हिसाब से कदम उठाने की योजना को लागू करने की जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम प्राधिकरण (ईपीसीए) को सौंप दी है।
यदि दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटे तक वायु प्रदूषण आपातकालीन स्तर से ऊपर रहता है तो शहर में खुद ही सम-विषम योजना लागू की जा सकेगी और निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लग जाएगी ll
🇮🇳🇮🇳 *विजय गोयल ने रोहतक में राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन किया* : ⬇️⬇️
▪️यवा एवं खेल मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने 16 जनवरी 2017 को हरियाणा के रोहतक में राष्ट्रीय मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन किया। दिल्ली से 70 किलोमीटर दूर इस अकादमी का निर्माण भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तहत हुआ है।
गोयल ने कहा कि केंद्रीय सरकार ने 2020, 2024 और 2028 में होने वाले ओलम्पिक खेलों को ध्यान में रखते हुए एक योजना तैयार की है। शानदार खिलाड़ियों के हित को ध्यान में रखते हुए गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत हर खिलाड़ी को प्रशिक्षण दिया जाएगा ll

Comments
Post a Comment