Computer Introduction


Computer Introduction



सम्पूर्ण विश्व मे शायद ही कोई इंसान बचा होगा जो इस शब्द से अभी तक अनजान होगा. कम्प्यूटर एक इलैक्ट्रोनिक डिवाइस है । जो इनपुट के माध्यम से आंकडो को ग्रहण करता है उन्हे प्रोसेस करता है एवं सूचनाओ को निर्धारित स्थान पर स्टोर करता है ! कम्पयूटर एक क्रमादेश्य मशीन है । कम्पयूटर की निम्नलिखित विशेषताएँ है ।

1)कम्पयूटर विशिष्ठ निर्देशो को सुपरिभाषित ढंग से प्रतिवाधित करता है ।
2)यह पहले संचित निर्देशो को क्रियान्वित करता है ।

वर्तमान के कम्पयूटर इलेक्ट्रानिक और डिजिटल है । इनमे मुख्य रूप से तार ट्रांजिस्टर एवं सर्किट का उपयोग किया जाता है । जिसे हार्डवेयर कहा जाता है । निर्देश एवं डेटा को साफ्टवेयर कहा जाता है । कम्प्यूटर अपने काम-काज, प्रयोजन या उद्देश्य तथा रूप-आकार के आधार पर विभिन्न प्रकार के होते हैं। वस्तुतः इनका सीधे-सीधे अर्थात प्रत्यक्षतः (Direct) वर्गीकरण करना कठिन है, इसलिए इन्हें हम निम्नलिखित तीन आधारों पर वर्गीकृत करते हैं :

1. अनुप्रयोग के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार
.यद्यपि कम्प्यूटर के अनेक अनुप्रयोग हैं जिनमे से तीन अनुप्रयोगों के आधार पर कम्प्यूटरों के तीन प्रकार होते हैं :
(a)एनालॉग कम्प्यूटर
(bडिजिटल कम्प्यूटर
(c) हाईब्रिड कम्प्यूटर

2. उद्देश्य के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार
कम्प्यूटर को दो उद्देश्यों के लिए हम स्थापित कर सकते हैं- सामान्य और विशिष्ट , इस प्रकार कम्प्यूटर उद्देश्य के आधार पर निम्न दो प्रकार के होते हैं :
(a ) सामान्य-उद्देशीय कम्प्यूटर
(b ) विशिष्ट -उद्देशीय कम्प्यूटर

3. आकार के आधार पर कम्प्यूटरों के प्रकार
आकार के आधार पर हम कम्प्यूटरों को निम्न श्रेणियाँ प्रदान कर सकते हैं –
1. माइक्रो कम्प्यूटर
2. वर्कस्टेशन
3. मिनी कम्प्यूटर
4. मेनफ्रेम कम्प्यूटर
5. सुपर कम्प्यूटर

1. कम्प्यूटर का पितामह (grandfather of computer) चार्ल्स बेबेज को कहा जाता है.

2. कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान वॉन न्यूमान का है.

3. विश्व के प्रथम इलेक्ट्रोनिक डिजिटल कम्प्यूटर (electronic digital computer) का नाम “एनीयक” है.

4. भारत में नयी कम्प्यूटर नीति की घोषणा नवम्बर 1984 में की गयी थी.

5. भारत में निर्मित पहला कंप्यूटर “सिद्धार्थ” है.

6. भारत में पहला कंप्यूटर इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया था (स्थापना-1967)

7. भारत में पहला कम्प्यूटर 16 अगस्त, 1986 को बंगलौर के प्रधान डाकघर में लगाया गया था.

8. कम्प्यूटर में प्रयुक्त होने वाला “IC Chips” सिलिकॉन  का बना होता है.

9. देश का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली का है.

10. भारत में 1970 में 100 कंप्यूटर थे, वर्तमान समय में दो मिनट पर एक नए कम्प्यूटरकी स्थापना हो रही है.

11. वर्ष 1987 से हिंदुस्तान कम्प्यूटर्स लिमिटेड भारतीय कम्प्यूटर लिमिटेड भारतीय कम्प्यूटर उद्योग में सर्वप्रथम स्थान पर है. इसे शिव नादर ने 1971 में स्थापित किया था.

12. विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम “इन्टरनेट” है. The Internet is the largest computer network in the world, connecting millions of computers.

13. भारत की सिलिकॉन वैली (Silli Con Valley) बंगलौर में स्थित है.

14. कम्प्यूटर विज्ञान में पी.च.डी. करने वाले प्रथम भारतीय डॉ. राजरेड्डी हैं.

15. भारत का पहला प्रदूषण रहित कंप्यूटरकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है.

16. सन माइक्रोसिस्टम द्वारा खोजी गयी कंप्यूटर भाषा, जो इन्टरनेट के लिए वरदान साबित हुई है, वह है “जावा” (JAVA).

17. हिंदी कमांड (Hindi Command) स्वीकार करने वाली कंप्यूटर भाषा “प्रदेश” है.

18. NAL का fullform है- नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरी.

19. कम्प्यूटर में प्रोग्राम (program) की सूची को MENU कहा जाता है.

20. कंप्यूटर के माध्यम से पत्रों, दस्तावेजों, ग्राफ़िक्स आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की सेवा देश में चालू की गयी. जिसे gmail कहा जाता है.

21. IBM का पूरा नाम इंटर नेशनल बिजनेस मशीन है.

22. CPU का पूरा नाम (full form) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है.

23. भारत में कंप्यूटर के सहयोग से संगीतबद्ध किया गया प्रथम एलबम का नाम “बेबी डौल” है.

24. वैज्ञानिकों के अनुसार भारतीय भाषा “संस्कृत” कंप्यूटरकृत करने के लिए सबसे आसान है.

25. रीडिंग, राइटिंग, अर्थेमेटिक्स के बाद 90 के दशक में चौथा R कंप्यूटर को संबोधित किया जा रहा है.

26. फॉरट्रान प्रोग्रामिंग हेतु विकसित की गयी पहली भाषा है.

27. IBM 1401 वह पहला कंप्यूटर है जिसमें निर्वात ट्यूब के बजाय ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया था.

28. Hypermedia वह शब्द है जो सभी प्रकार की सूचनाओं जैसे ग्राफ़िक्स (graphics), विडियो (video) या ऑडियो (audio) आधारित संबंधों का प्रतिनिधित्व करता है.

29. P.L/ 1(PL/1)वह भाषा है जो कोबोल (COBOL), फोरट्रान (FORTRAN) व बेसिक (BASIC) आदि भाषाओं को मौलिक विशेषताओं को जोडती है.

30. DOS का पूरा नाम – डिस्क ऑपरेटिंग कार्यक्रम है.

31. उस समय कम्प्यूटर, जिसका निर्माण चीन ने किया है जिसमें एक सेकेण्ड में 13 अरब गणना करने की क्षमता है, उसका नाम है – यिन्हे-३ (YINHE-3)

32. Computer का हिंदी नाम संगणक है. Hindi name of computer is “संगणक”

33. इंटेल्स-8086, मोटोरोला-6800, 68020 आदि माइक्रो प्रोसेसर (microprocessor) हैं.

34. डिस्क परिचलन प्रणाली (DOS) का मुख्य कार्य हार्डवेयर (hardware) तथा सॉफ्टवेयर (software) के बीच सम्बन्ध स्थापित करना.

35. 1860 चिप (chip) का प्रयोग परम-8600 श्रेणी के कम्प्यूटरों में किया गया है.

36. डिजिटल इक्यूपमेंट कॉर्परेशन (D.E.C.) ने मिनी कंप्यूटर (mini computer) का उत्पादन किया.

37. कोबोल (COBOL) उच्चस्तरीय भाषा (HLL) अंग्रेजी भाषा के सामान है.

38. कम्प्यूटर निर्देश में होता है- ऑपरेशन, कोड और एड्रेस (Operation, Code, Address).

39.कंप्यूटर के RAM और ROM दोनों स्टोरेज

विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
CTRL+C = कॉपी
CTRL+X = कट
CTRL+V = पेस्ट
CTRL+Z = अन्डू
DELETE = डिलीट
SHIFT+DELETE = डिलीट (बिना
रिसाईकिल
बिन रखे)
F2 = रिनेम
CTRL+RIGHT ARROW = कर्सर को अगले
शब्द के शुरू में रखता है
CTRL+LEFT ARROW = कर्सर पिछले शब्द
के शुरू में रखता है.
CTRL+DOWN ARROW = कर्सर को अगले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है .
CTRL+UP ARROW = कर्सर को पिछले
पैराग्राफ के शुरू में रखता है.
CTRL+A = सेलेक्ट आल
F3 = सर्च
ALT+ENTER = सेलेक्टेड आइटम की
प्रोपर्टी
ALT+F4 = एप्लीकेशन विंडो को बंद
करता है
ALT+SPACEBAR = एक्टिव विंडो का
शोर्टकट मेनू
CTRL+F4 = डाकुमेंट विंडो को बंद करता
है
ALT+TAB = खुले हुए आइटम्स के बीच
स्विच
करता है
ALT+ESC = Cycle जिस क्रम में विंडोस
खुले
F4 = एड्रेसबार लिस्ट
CTRL+ESC = स्टार्ट मेनू
F10 = एक्टिवेट मेनूबार
F5 = रिफ्रेश एक्टिव विंडो .
BACKSPACE = बेक
ESC = केंसिल कर्रेंट टास्क
SHIFT जब DVD इन्सर्ट हो = ऑटोरन को
रोकता है
TAB = फोकस आगे बढाना
SHIFT+TAB = फोकस पीछे करना
F1 = हेल्प
Window = स्टार्ट मेनू
window+BREAK = सिस्टम प्रोपर्टी
window+D = डेस्कटॉप
window+M = मिनिमाईज़ आल
window+Shift+M = रिस्टोर आल
window+E = माय कम्प्युटर
window+F = सर्च
CTRL+ window+F = सर्च कम्प्युटर
window+ L = सर्च कम्प्युटर या स्विच
यूजर
window+R = रन डायलोग बॉक्स
window+U = यूटिलिटी मेनेजर
Windows Explorer
END = एक्टिव विंडो का बाटम
HOME = एक्टिव विंडो का टॉप
NUM LOCK+ * = सेलेक्टेड फोल्डर के सभी
सबफोल्डर
NUM LOCK+ numeric keypad (+) =
सेलेक्टेड फोल्डर का कंटेंट
NUM LOCK+numeric keypad (-) =
कोलेप्स सेलेक्टेड फोल्डर
LEFT ARROW = कोलेप्स सेलेक्शन
RIGHT ARROW = डिस्प्ले कोलेप्सड

Comments