रसायन विज्ञान क्विज | Chemistry Quiz in Hindi

Image result for rasayan vigyan image

रसायन विज्ञान क्विज | Chemistry Quiz in Hindi


 1. सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को क्या कहते हैं?
 Answer: ब्राउनिंग मूवमेंट
2. ऑक्सीजन के बाद मानव शरीर में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
 Answer: कार्बन
3. किन्होंने सर्वप्रथम पता लगाया कि थोरियम के तत्व में भी रेडियोसक्रियता पायी जाती है?
Answer: मैडम क्यूरी एवं पियरे क्यूरी ने
4. किस विधि द्वारा उन मिश्रित द्रवों को अलग करते हैं, जिनके क्वथनांको में बहुत कम अंतर होता है? Answer: प्रभाजी आसवन द्वारा
5. किस यंत्र की सहायता से अधिक आवेशित कणों जैसे-इलेक्ट्रॉन आदि को त्वरित किया जाता है? 
Answer: साइक्लोट्रोन
6. किसी तत्व की परमाणु संख्या 35 है और उसमें 18 इलेक्ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोटॉन की संख्या क्या होगी? 
Answer: 18
7. चट्टानों की आयु ज्ञात करने के लिए रेडियोएक्टिव आयु अंकन में किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है?
 Answer: यूरेनियम का
8. समस्त रेडियोएक्टिव पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किसमें अंतिम रूप से बदल जाते हैं? 
Answer: सीसा में
9. 'हाइड्रोजन सभी अम्लों का एक आवश्यक अवयव है-यह सर्वप्रथम किसने बताया? 
Answer: डेवी ने
10. प्रबल अम्ल तथा प्रबल भस्म से बने लवण का जलीय विलियन कैसा होता है? 
Answer: अम्लीय
11. थैलोफाइटा वर्ग के लाइकेन पौधे से निकाला गया गुलाबी रंग का उदासीन अर्क क्या कहलाता है?
 Answer: लिटमस
12. स्थिर ताप पर गैस की नियत मात्रा का आयतन उसके दाब का व्युत्क्रमानुपाती होता है-यह किसका नियम है?
 Answer: बॉयल का नियम
13. अमोनिया गैस बनाने की 'हैबर विधि' में कौन-सा पदार्थ उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है?
 Answer: लोहे का चूर्ण
14. विद्युतीय उपकरणों व पेट्रोल आदि में लगी आग को बुझाने के लिए कौन-सी उपयुक्त अग्निशामक है? Answer: कार्बन डाइऑक्साइड
15. अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट घोल किससे प्रतिक्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड बनाता है? 
Answer: गंधकाम्ल से
16. प्राचीन काल में चाँदी का प्रयोग आभूषण के अलावा अन्य किस कार्य में किया जाता था? 
Answer: दर्पण बनाने में
17. कमरे के ताप पर द्रव की अवस्था में रहने वाली अधातु कौन-सी है? 
Answer: ब्रोमीन
18. आजकल सड़क की रोशनी में पीले लैम्प बहुतायत से प्रयुक्त हो रहे हैं। इन लैम्पों में किसका उपयोग करते हैं? 
Answer: सोडियम का
19. आजकल ब्यूटी पार्लरों में बालों को विशिष्ट आकार में सेट करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? Answer: सल्फर का
20. लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने के लिए उस पर किस पदार्थ का लेपन किया जाता है? 
Answer: जिंक क्लोराइड का
21. वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने के लिए किस रसायन का प्रयोग किया जाता है? 
Answer: कॉपर सल्फेट
22. प्याज के काटने और छीलने पर किसकी विद्यमानता के कारण आँखों में पानी आ जाता है? 
Answer: कोशिकाओं में सल्फर
23. सोडियम का कौन-सा लवण ज्वालक की अप्रकाशक शिखा को स्थायी सुनहरा पीला रंग प्रदान करता है? Answer: बुन्सेन
24. लोहे के किस मिश्रधातु का उपयोग घड़ी के पेण्डुलम की छड़ें बनाने में होता है? 
Answer: इनवार का
25. शीरा से चीनी के निष्कर्षण हेतु मैग्नीशियम के किस यौगिक का उपयोग होता है?
 Answer: मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड का
26. किस रेडियोएक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश पोलैंड के नाम पर रखा गया? 
Answer: पोलोनियम
27. यूरेनियम कार्बाइड का उपयोग किस विधि से अमोनिया के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है? Answer: हैबर विधि में
28. कार्बन डाइऑक्साइड के साथ नाइट्रिक ऑक्साइड को मिश्रित कर उसका उपयोग किस कार्य हेतु किया जाता है?
 Answer: फ्लैश फोटोग्राफी के लिए
29. कला और शिल्प में प्रयोग किए जाने वाले किस रसायन से एनीमिया और ल्यूकीमिया हो सकता है? Answer: एल्ड्रीन
30. वायुमंडल में नाइट्रोजन के बाद कौन-सी गैस सर्वाधिक मात्रा में पायी जाती है? 
Answer: ऑक्सीजन
31. जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा ?
Answer:   अधिक क्रियाशील है
32. अंगूर का किण्वन करना एक ?
Answer:  रासायनिक परिवर्तन है
33. मैग्नीशियम के रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति का लौ उत्सर्जित होता है ?
Answer: श्वेत चमकदार
34. मौलिक अधिकारों के संरक्षक के रूप में कौन कार्य करता है?
 – उच्चतम तथा उच्च न्यायालय

35. परमाणु बम किस पर आधारित है? 

– नाभिकीय विखण्डन पर

36. हाइड्रोजन बम किस पर आधारित है?
 – नाभिकीय संलयन पर

37. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं?
 – शुष्क बर्फ

38. प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता है?

 – हीरा

39. झूठा सोना किसे कहते हैं?
 – आयरन सल्फाइड को

40. मार्श गैस का प्रमुख रचक कौन होता है?
 – मीथेन

41. पेंसिल लैड किसे कहते हैं? 

– ग्रेफाइट को

42. रॉक साल्ट किसका अयस्क है?
 – सोडियम का

43. प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र क्या होता है? 

– [CaSO4]2H2O


44.पाॅलीथीन की थैलियों को नष्ट नहीं किया जा सकताक्योंकि वे बनी होती है
पाॅलीमर से

45.चिकित्सक परामर्श देते है कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी की अपेक्षा तेल में बनाना चाहिएक्योंकि
 तेल में असंतृप्त वसाएं होती है

46.खनिज क्या है ?
 अकार्बनिक ठोस

47.खाने का नमक किससे बनता है ?
  मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से

48. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है ?
लौह

49.एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है ?
न्यूट्राॅन की गति को कम करना

50.प्लास्टिक से कौन सी गैस उत्पन्न होती है ?
पाॅलिथिलीन











Comments