job hi job बम्पर भर्ती विभिन्न पदों पर



 

 
कहां : कर्नाटक लोक सेवा आयोग

पोस्ट : इंजीनियर, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर आदि के 1254 पद

एलिजिबिलिटी : 10वीं/ 12वीं/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रैजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री

सिलेक्शन प्रोसेस: चयन रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। 

अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 15 जनवरी

ऑफिशियल वेबसाइट : www.kpsc.kar.nic.in

कैसे करें अप्लाई : आयोग की वेबसाइट www.kpsc.kar.nic.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है। 
कहां : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC), नईदिल्ली

पोस्ट : मल्टीटास्किंग के विभिन्न पद

जॉब लोकेशन : ऑल इंडिया

एलिजिबिलिटी : 10वीं

एज लिमिट : 18 से 25 साल

सिलेक्शन प्रोसेस : सिलेक्शन रिटन टेस्ट व पर्सनल इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 20 जनवरी

कैसे करें अप्लाई : एसएससी की वेबसाइट ssconline.nic.in के जरिए अप्लाई किया जा सकता है। 
कहां : उत्तर प्रदेश पुलिस

पोस्ट : जेल वॉर्डन, फायरमैन के 3789 पद

एज लिमिट : 18 से 25 साल

एलिजिबिलिटी : 10वीं, 12वीं

सिलेक्शन प्रोसेस : चयन रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

ऑफिशियल वेबसाइट : www.prpb.gov.in

अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 30 जनवरी 

कैसे करें अप्लाई : वेबसाइट के जरिए अप्लाई किया जा सकता है।
कहां : गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
 
पोस्ट : अकाउंटेंट, फोरमैन के 12 पद
 
वैकेंसी डिटेलः
 
सीनियर इंजीनियर (इंस्ट्रूमेंटेशन)- 1 पद
सीनियर ऑफिसर (मार्केटिंग)- 1 पद
सीनियर ऑफिसर (लॉ)- 1 पद
सीनियर ऑफिसर (CC)- 1पद
सीनियर सुप्रीन्टेंडेंट (हिंदी)- 1पद
सीनियर अकाउंटेंट- 1 पद
सीनियर सुप्रीन्टेंडेंट (HR)- 1 पद
सीनियर केमिस्ट- 1 पद
मैकेनिकल फोरमैन- 2 पद
इलेक्ट्रिकल फोरमैन- 1 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन फोरमैन- 1 पद
 
एज लिमिटः 21 से 50 वर्ष
 
क्वालिफिकेशनः 10वीं/ 12वीं/ इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री
 
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 
सैलरीः 14550-50500/-
 
कैसे करें अप्लाईः
उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 15 जनवरी, 2017 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  www.gailonline.com पर विजिट करें। 
 

 

 
कहां : मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL)
 
पोस्ट : लाइन अटेंडेंट के 502 पद
 
वैकेंसी डिटेलः
लाइन अटेंडेंट- 502 पद
एज लिमिटः 18 से 40 वर्ष
क्वालिफिकेशनः 10वीं/ आईटीआई
 
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 
सैलरीः 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1800/-
 
एप्लिकेशन फीसः
जनरल/OBC- 1000/-
SC/ ST- 800/-
 
ऑनलाइन परीक्षा 15 जनवरी, 2017 को आयोजित की जाएगी।
 
कैसे करें अप्लाईः
उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 4 जनवरी, 2017 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अन्य किसी जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट  www.mpez.co.in पर विजिट करें। 
कहां : नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन (NMDC) 
 
पोस्ट : जूनियर ऑफिसर, मेनेजर के 22 पद
 
वैकेंसी डिटेलः
जनरल मैनेजर 1 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर1पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर1पद
सीनियर मैनेजर 1 पद
डिप्टी मैनेजर 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर 10 पद
जूनियर ऑफिसर1पद
असिस्टेंट मैनेजर 2 पद
 
एज लिमिटः 32 से 52 वर्ष
 
क्वालिफिकेशनः डिप्लोमा/ इंजीनियरिंग डिग्री/ ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री
 
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
 
सैलरीः
जनरल मैनेजर 51300-73000/-
डिप्टी जनरल मैनेजर 19000- 24400/-
असिस्टेंट जनरल मैनेजर 43200- 66000/-
सीनियर मैनेजर 36600- 62000/-
डिप्टी मैनेजर 24900- 50500/-
असिस्टेंट मैनेजर 20600- 46500/-
जूनियर ऑफिसर 15000- 38000/-
असिस्टेंट मैनेजर 20600- 46500/-
 
कैसे करें अप्लाईः
उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 21 जनवरी, 2017 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाएं।
कहां : नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी, नईदिल्ली

पोस्ट : टेक्निकल असिस्टेंट व साइंटिस्ट के 21 पद

एलिजिबिलिटी : बीई, एमई, एमटेक स्टूडेंट्स अलग-अलग ब्रांच के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस : सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

अप्लाई करने की आखिरी तारीख : 17 जनवरी

कैसे करें अप्लाई : कैंडिडेट्स लेबोरेटरी की वेबसाइट www.nplindia.org के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। 
 

Comments