8वीं पास के लिए यहां निकली है सरकारी नौकरियां,मिलेगी 20000 सैलरी-mobile
नई दिल्ली : अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है और ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। क्योंकि आविन दुग्ध तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक फेडरेशन लिमिटेड ने ऑफिसर,एग्जीक्यूटिव, ड्राइवर एवं तकनीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मागें है। योग्य और इक्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।कुल पद17वैकेंसी डिटेल एक्सटेंशन ऑफिसर ग्रेड-IIजूनियर एग्जीक्यूटिव - ऑफिसजूनियर एग्जीक्यूटिव - टाइपिंगहैवी व्हीकल ड्राइवरलाइट व्हीकल ड्राइवरतकनीशियन - लैब7कनीशियन - इंस्ट्रूमेंटेशनशैक्षिक योग्यता 8 वीं + लाइट / हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस / 10 वीं + आईटीआई (इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक) / डिप्लोमा (लैब तकनीशियन) / स्नातक डिग्री / कोऑपरेटिव ट्रेनिंग सर्टिफिकेट + तमिल भाषा का ज्ञान अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं ।सैलरी नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,400 /- रूपए ग्रेड पे रहेगा।आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 08-02-2017 को शाम 05:30 तकआयु सीमाउम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।चयन प्रक्रियाइस जॉब के लिए, रिटेन टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
Comments
Post a Comment